साहित्य के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके
शहडोल- l "सिरमौर कला संगम हिमाचल प्रदेश" द्वारा "राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान योजना" अंतर्गत साहित्य के क्षेत्र में देने वाले सम्मान "डॉक्टर परमार सम्मान" के लिए शहडोल जिले की कवयित्री, ग़ज़लकारा, संपादक एवं अर्णव प्रकाशन की संस्थापक डॉ.प्रियंका त्रिपाठी को सम्मानित किया गया ।
साहित्य के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी डॉ. प्रियंका त्रिपाठी का नाम चुनने के बाद उन्हें 15 अगस्त के अवसर पर ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । शहडोल जिले के लिए यह गौरव की बात है कि पूरे भारत देश से इस अलंकरण समारोह के लिए 5 साहित्यकारों का चयन किया गया था, जिसमें डॉ. प्रियंका त्रिपाठी का नाम भी सम्मिलित है ।
डॉ. त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र हेतु चयनित करने वाली संस्था एवं अध्यक्ष ओमप्रकाश राही जी का आभार प्रकट किया । गौरतलब है कि किसी कारणवश डॉ.प्रियंका त्रिपाठी हिमाचल प्रदेश नहीं पहुँच सकी । सभी साहित्यकार बंधुओं ने इस उपलब्धि पर डॉ.प्रियंका को बधाई प्रेषित की ।
0 Comments