शहडोल l जिला जेल के सामने डेली नीड्स एवं जनरल स्टोर में दुकान के मालिक द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया मृतक का नाम मुकेश नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी आशीर्वाद कॉलोनी पांडव नगर शहडोल बताया गया है l
यह घटना 19 अगस्त गुरुवार को सुबह 8:00 से 12:00 के बीच की बताई जा रही है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लिखा पढ़ी करके शव को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया l घटनास्थल पर मौजूद मृतक की मां एवं परिवार के अन्य सदस्य रोते बिलखते रहे पूछने पर उन्होंने बताया कि बंधन बैंक से मुकेश ने लोन लिया था बैंक वाले बहुत परेशान कर रहे थे संभवत इसीलिए उसने आत्महत्या कर लिया है l
कुछ और भी कारण हो सकते हैं
मां ने रोते हुए कहा कि कुछ और भी कारण हैं जिससे उनका पुत्र मुकेश काफी परेशान रहता था l हो सकता है कि पुलिस की पूछताछ पर मां यह बात बताएं की और कौन से कारण है जिससे मृतक परेशान रहता था l
मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की खबर के कारण घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर व्यक्ति है जानने की कोशिश कर रहा था कि मृतक कौन है और क्यों उसने आत्महत्या कर ली हैl
बंधन बैंक ने खारिज किया आरोप
बंधन बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत करने पर पता चला कि 27 अक्टूबर 2020 को ₹130000 का लोन मुकेश नामदेव द्वारा लिया गया था यह लोन समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया था जिसका 17 प्रतिशत ब्याज लगता था ₹6490 प्रतिमाह की प्रीमियम वह नियमित रूप से जमा कर रहा थाl बैंक के द्वारा मुकेश को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया गया हमेशा वह समय पर किस्त जमा कर देता था इसलिए यह आरोप गलत है कि बैंक वालों की प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या कर लीl
पुलिस के लिए चुनौती
Bank के एरिया मैनेजर चैतन्य घोष ने बताया कि पिछले 4 वर्ष से बैंक संचालित है और लगभग 3000 ग्राहकों को लोन दिया गया है कुछ ग्राहकों से मासिक प्रीमियम लिया जाता है तो कुछ से साप्ताहिक प्रीमियम जमा कराया जाता है पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है ऐसी स्थिति में पुलिस के सामने यह चुनौती है कि वह पता लगाएं की आखिर मुकेश नामदेव है दुकान के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या क्यों किया l
0 Comments