मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वनवासी विकास समिति महिला इकाई का आयोजन
मनेन्द्रगढ़/"जब हम अपने कमजोर भाई,बहनों की मदद नहीं करेंगे उनके संकट में खड़े नहीं होंगे तब वे विघटित होकर अपनी संस्कृति, धर्म से दूर हो सकते हैं इसलिए धर्मांतरण रोकने के लिए आवश्यक है कि हम सभी को समान रूप से अपनाएं, उनकी मदद करें"l
वनवासी विकास समिति की महिला इकाई द्वारा एकलव्य वनवासी बालक छात्रावास, चैनपुर में आयोजित जन्माष्टमी के अवसर पर वनवासी विकास समिति कोरिया के सचिव विनोद शुक्ला ने उपस्थित जनों को वनवासी विकास समिति के उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज संगठित रहे, हमारी संस्कृति संरक्षित रहे l
इस अवसर पर वनवास विकास समिति की महिला इकाई की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि "आज हमारा समाज विघटित हो रहा है सामाजिक संबंध कमजोर हो रहे हैं जिससे हमारी भारतीय संस्कृति भी कमजोर हो रही है इसलिए हमने जन्माष्टमी एक साथ मनाने का निर्णय लिया ताकि इसमें महिलाएं भी जुड़ें क्योंकि संस्कृति, संस्कार, धर्म को महिलाएं ही संरक्षित करती हैं और अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करती हैं"
इस अवसर पर बालक, बालिकाओं ने श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में नृत्य और गीत, भजन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम का संचालन डा.रश्मि सोनकर ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने की जिसमें मुख्य अतिथि संजय सेंगर व विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र पटवा थे.
इस अवसर पर वनवासी विकास समिति कोरिया के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, जिला समिति के सचिव विनोद शुक्ला, एकलव्य वनवासी बालक छात्रावास समिति के अध्यक्ष जगदंबा अग्रवाल, वनवासी विकास समिति की महिला इकाई की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर, वनवासी विकास समिति के प्रान्तीय उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, सुमन अग्रवाल, वनवासी विकास समिति की सदस्य व सक्रिय पार्षद सुनयना विश्वकर्मा, सुनीता नेताम, सुनीता बुनकर, पत्रकार पंकज दुबे, प्रवीण सिंह, जयाकर, बबीता, संध्या वाघटकर, नीलम सोनी,गुडिया विश्वकर्मा, मृत्युन्जय सोनी, अंकिता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
0 Comments