शहडोल 10 अगस्त l- कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के निर्देश पर अनूपपुर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी ने ग्राम पंचायत पड़रिया निवासी बिरंचिबाई चैईजून्हा टोला वार्ड नं.14 में के घर जाकर उसके जर्जर मकान में तत्काल टीन की चादर लगवाकर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पटवारी को आर्थिक मदद हेतु प्रकरण कर तहसीलदार जैतहरी को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य हो कि, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा को आज प्रातः यह संदेश मिला की संभाग के अनूपपुर जिले के जनपद जैतहरी के ग्राम पडरियां वार्ड नं.14 निवासी बिरंचिबाई के मकान का छत अत्यंत जर्जर हलात में है और वर्षा होने के कारण भींगने को मजबूर होना पड़ रहा है, मामले को संवेदनशील कमिश्नर ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी को शीघ्र मौका-मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने एवं तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर मदद के निर्देश दिए। जिस पर सीईओ जैतहरी ने त्वरित कार्यवाही की। जिससे बिरंचिबाई का छत टूटने एवं दुर्घटना से राहत की उम्मीद मिली।
0 Comments