शहडोलl जिला मुख्यालय के कोटमा तिराहा के पास से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अपने समक्ष आज जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान तत्काल सड़क में डलवाया गया जीरा व रोड के किनारे करवाया समतलीकरण l
विराट नगरी की सड़कों पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हुआ है इसके लिए तहे दिल से हम स्वागत करते हैं साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से विनम्र आग्रह है कि होटल त्रिदेव से लेकर गुप्ता हुंडई burhar रोड तक एक बार भ्रमण करके देख लें की सड़क की हालत क्या है खास तौर पर गोरतरा पेट्रोल पंप के आसपास सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है सिर्फ गड्ढे पानी के डरे कीचड़ यह दिखाई देते हैं जिसके कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है बाहर से आने वाले व्यक्ति को यह समझ में ही नहीं आता कि यह किसी गांव की सड़क है या फिर संभागीय मुख्यालय शहडोल की यदि संवेदनशील कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपनी नजरें इनायत कर दें तो 24 से 48 घंटे के अंदर आधे किलोमीटर की है यह सड़क बन जाएगी इसी तरह बस स्टैंड से रीवा होटल की तरफ जाने वाले मार्ग में दहिवाल पेट्रोल पंप के समीप सड़क एक तालाब के रूप में दिखाई देती है जहां छोटी कारों के पहिए पूरी तरह समा जाते हैं स्कूटी चालक वाले तो गिरते-गिरते बसते हैं यह सड़क और इस सड़क की हालत आज से खराब नहीं है पिछले कई महीनों से इतनी खस्ता हाल सड़क से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है परंतु संबंधित विभाग कुंभकरण निद्रा में सोया हुआ है l
इतना ही नहीं
बात यहीं खत्म नहीं होती शहडोल संभागीय मुख्यालय की चर्चा शुरू ही हो गई है तो हम बता दें की लल्लू सिंह चौक से ग्रीन सिटी होते हुए बर्फ फैक्ट्री तक shingpur रोड को जोड़ने वाली लगभग 1 किलोमीटर की सड़क की हालत उक्त सड़कों से भी ज्यादा खराब है जहां बड़े-बड़े गड्ढे और बड़े-बड़े बोल्डर वाहनों के पहियों की तो हालत ही बिगाड़ देते हैं यदि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय इस सड़क को देख ले तो उन्हें भी एहसास हो जाएगा कि आप जैसे इतने बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के रहते हुए शहर के अंदर सड़कों की क्या हालत है विकास के नाम पर लाखों करोड़ों अरबों खर्च हो जाते हैं पर इन सड़कों की दुर्दशा को ठीक करने के लिए ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी l
0 Comments