ऑटो चालक कैसे बन गया करोड़पति
आखिर क्यों मिल रहा है भू माफियाओं को संरक्षण
शहडोल! वैसे तो बात करेंगे भू माफियाओं की तो भू माफिया कुकुरमुत्ता की तरह हर जिले मे पाय जाएंगे पर ऐसा ही एक मामला भू माफियाओं की सुरेंद्र तिवारी कमिश्नर से शिकायत करते हुए बताया कि हम सात भाइयों की विवादित जमीन जोकि बाढ़ गंगा मेला मैदान के पीछे खसरा नंबर 298/1/2 एवं 299/2, है जिस पर भू माफिया प्रशांत गौतम व प्रमोद तिवारी के द्वारा कुछ आला अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध प्लाटिंग कर जमीन को दुगने रेट में बेच रहे हैं जिसकी शिकायत मैंने शासन प्रशासन तक की है और यहां तक न्यायालय में भी प्रकरण चल रहा है पर इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में जमीन की परमिशन व रजिस्ट्री लगातार करवाए जा रहे हैं आप शिकायत करूं तो कहां करूं और मुझे लगता है की कमिश्नर ऑफिस में ही आत्मदाह करूं यह कहना पीड़ित सुरेंद्र तिवारी का है और जिन्होंने यह आरोप लगाया है की कुछ साल पहले प्रशांत गौतम एक ऑटो चालक था और आज करोड़ों की संपत्ति बना कर बैठा है जिसके जिम्मेदार प्रशासन ही है जो उसके ऊपर कार्यवाही के बजाय उसे संरक्षण दे रही है l
0 Comments