*पं. संजय कटारे ब्राह्मण एकता परिषद के व्यापार प्रकोष्ठ में जिला संयोजक बने*
शहडोल। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद शहडोल की अनुशंसा में प्रतिष्ठित उद्यमी पंडित संजय कटारे को जिला संयोजक (व्यापार प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति जिला संयोजक प्रकाश तिवारी , जिला अध्यक्ष पंडित दयाशंकर शुक्ल,एवं प्रदेश संयोजक एवं शहडोल संभाग प्रभारी पंडित अवधेश उरमलिया की सहमति एवं अनुसंसा पर नियुक्ति की गई है।
श्री कटारे के जिला संयोजक बनाए जाने पर समाज के वरिष्ठ
मदनमोहन पाण्डेय, राम लखन तिवारी, जय कृष्ण तिवारी, सुशील शर्मा, सनत पाण्डेय, भागवत शर्मा, राजेंद्र तिवारी, देवेन्द्र पाण्डेय, एवं जिले के तमाम ब्राम्हण व्यवसाय उद्यमियों ने प्रसन्नता जाहिर की है । उनके मार्गदर्शन में ब्राह्मण समाज में उद्दम तथा व्यवसाय के साथ सामाजिक गतिविधियों में निष्ठा प्रकट की है। तथा आशा प्रकट की है कि उन श्री कटारे के नेतृत्व में ऐतिहासिक सांस्कृतिक व पुरातात्विक अध्यात्म वाली सोन-नर्मदा नदियों के अंचल में ब्राह्मण परिवारों को स-सम्मान सामाजिक उत्थान के पर्याप्त अवसर मिलेगा।
0 Comments