Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब शहडोल की विनम्र अपील

 

शहडोलl


रोटरी क्लब शहडोल आप सभी  नगरवासी  एवं जिले के समस्त नागरिकों से निवेदन करता है की कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर के प्रकोप से बचाव हेतु कोरोना का टीका अवश्य लगवाये। कोरोना का टीका पूर्णतः सुरक्षित है, जिन्हें टीके का पहला डोज नही लगा है और जिनका दूसरे डोज लगवाने का समय हो गया है वो सभी राज्य सरकार द्वारा 25  26 एवं 27 अगस्त के टीकाकरण महा अभियान मैं गांधी स्टेडियम शहडोल टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड 19 का टीका लगवा सकते है। मास्क अवश्य लगाये और दूसरों को भी मास्क लगाने के लिये कहें। हाथों को सेनेटाइज करते रहे। ध्यान रखे सतर्कता एवं टीकाकरण के अलावा कोई दूसरा उपाय नही है।

          टीकाकारण महाअभियान में प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। रोटरी क्लब शहडोल जिले के समस्त नागरिकों से अनुरोध करता है की इस महाअभियान में जिला प्रशाशन का पूर्ण सहयोग करते हुए अपनी सुरक्षा के लिये गांधी स्टेडियम टीकाकरण केंद्र में पहुँचकर टीकाकरण जरुर करवाये क्यूँकि टीका लगवाना ही कोरोना से बचने का सटीक उपाय है।

*निवेदक:*

राजेश श्रीवास्तव( अध्यक्ष)  मनोज गुप्ता (सचिव) केके गुप्ता (कोषाध्यक्ष) ,रोटरी क्लब ,शहडोल


*“स्वयं सुरक्षित रहे एवं नगर को सुरक्षित रखे”*

Post a Comment

0 Comments