Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अंधेरे में युवक की अंधी हत्या



*गोली न धारदार हथियार पत्थर से किया वार प्राण लेकर हुआ फ़रार!*


*भोपाल:* थाना पिपलानी इलाक़े में हुई दर्दनाक अज्ञात हत्या की वारदात से इलाका हुआ भयजदा जबतक मौक़ा ए वारदात पर सायं सायं करती पुलिस पहुची तबतक क़ातिल 9दो11 हो गया , मामला कुछ यूं हुआ थाना पिपलानी इलाक़े में आने वाले 40 क्वार्टर में निवासरत प्रभुदयाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष पेशे से हलवाई का काम करते थे। कल रात तक़रीबन 11 बजे वो गुटका लेने का कहकर घर से निकले थे काफी देर हो जाने के बाद भी जब प्रभुदयाल घर नही लोटे तो चिंता में चूर छोटे भाई धर्मेंद्र प्रभुदयाल की तलाश में घर से बाहर निकला। अभी धर्मेंद्र घर से कुछ ही दूर पहुचा था की उसके पैरों तले से ज़मीन सरक गई आंखे फ़टी की फटी रह गई धर्मेंद्र की आंखों के सामने उसके भाई की रक्तरंजित लाश चबूतरे पर पड़ी हुई थी।  


भलभल बहकर गर्मागर्म लहू ठंडा पड़ चुका था लाश के इर्दगिर्द अंधेरा पसरा पड़ा था। आसपास ना कोई बंदा था ना बंदे की जात बस पास में एक खून से सना बेजान पत्थर चीख चीख कर कह रहा था कि मुझ से कुचला गया है प्रभुदयाल को।


_आगे तफ़्तीश जारी है पुलिस के खुलासा करने की बारी क़ातिल के पुलिस की गिरफ्त में आने पढ़े पूरी ख़बर।_


 

Post a Comment

0 Comments