Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

टीकाकरण महा अभियान में दिख रहा भारी उत्साह

 पुरुष एवं महिला अलग-अलग पंक्ति बनाकर करवाएं टीकाकरण- आबकारी अधिकारी



आबकारी अधिकारी ने किया शहडोल नगर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण


शहडोल 26 अगस्त l- कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के दूसरे दिन 26 अगस्त को वैक्सीन लगवाने हेतु मानस भवन में आम नागरिकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा हैl आज कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के द्वितीय दिन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजौरे ने शहडोल नगर के मानस भवन गांधी स्टेडियम एवं न्यू बस स्टैंड वैक्सीनेशन केंद्रों में हो रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। श्री राजौरे ने मानस भवन पहुंचकर टीकाकरण कराने आए हुए नागरिकों को समझाया कि अनावश्यक भीड़ ना लगाएं, पुरुष एवं महिला अलग-अलग पंक्ति बनाकर टीकाकरण कराएं। निरीक्षण के समय मानस भवन में 11 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ था। इसी प्रकार स्थानीय गांधी स्टेडियम में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। गांधी स्टेडियम में निरीक्षण के समय तक 50 व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य हो चुका था और सतत लोग टीकाकरण के लिए आ रहे थे।


     इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश राजौरे एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष कुमार भदौरिया न्यू बस स्टैंड पहुंचकर टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि बसों को रोककर सवारी जो बिना टीकाकरण कराएं यात्रा कर रही है, उनका टीकाकरण कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बस के चालक एवं परिचालक सभी टीकाकरण कराएं। श्री राजौरे ने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों में शासन के प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए तभी हम कोरोना जंग जीत सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments