Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने शहडोल नगर के टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण




सभी टीकाकृत व्यक्तियों का करें ऑनलाइन एंट्री-कलेक्टर


न्यू बस स्टैंड टीकाकरण के दृष्टव्य स्थान पर लगाएं फ्लेक्स- कलेक्टर


शहडोल 26 अगस्त l जिले में चल रहे टीकाकरण महा-अभियान 2.0 के दूसरे दिन शहडोल नगर के टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण कार्यों का कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ०  सतेन्द्र सिंह ने अवलोकन किया। कलेक्टर ने आज मानस भवन के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी  अमित तिवारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण कराने आए हुए व्यक्तियों के लिए बैठने, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही टीकाकरण के पश्चात लोगों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर एवं प्रिंटर की व्यवस्था भी रखें। इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 78 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जा चुका है।


     कलेक्टर ने गांधी स्टेडियम टीकाकरण केंद्र पहुंचकर हो रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया टीकाकरण हेतु आने वाले व्यक्तियों की पंक्ति लगवाएं, जिसमें महिला एवं पुरुष की कतार अलग-अलग हो। साथ ही उनके बैठने आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 117 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो चुका है और सतत वैक्सीनेशन कार्य जारी है। इस दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण कराने आए श्रीमती सावित्री तिवारी एवं श्रीमती विमला पांडेय से वैक्सीनेशन पश्चात स्वास्थ्य की जानकारी ली और टीकाकरण के लिए आए व्यक्तियों को समझाया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 का दोनों टीका लगवाना आवश्यक है तथा शासन के प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन तथा सेनीटाइजर से हाथ धोना अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा, तभी हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोक पाएंगे। खुद टीका लगवाए और अपने परिचितों को इसके लिए प्रेरित करें। आप सभी के सहयोग एवं सहभागिता से ही जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण संभव हो पाएगा।


     नगरीय क्षेत्र शहडोल के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने न्यू बस स्टैंड में चल रहे हैं टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 50 लोगों का टीकाकरण किया गया है तथा स्थल पर ही आज हो रहे टीकाकरण की ऑनलाइन एंट्री भी की जा रही है। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि बस स्टैंड में दृष्टव्य स्थान पर फ्लेक्स लगवाने तथा माइक द्वारा उद्घोषणा कराएं जिससे चालक एवं परिचालकों को यहां चल रहे टीकाकरण केंद्र संचालन की जानकारी प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि भी बस ड्राइवर, कंडक्टर तथा सवारी सभी टीकाकरण कराने के पश्चात ही गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो और कंडक्टर एवं ड्राइवर बस में सवारी बैठाने के पूर्व उनका टीकाकरण कार्ड अवश्य करें तभी सवारी बैठाएं।


     निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजौरे, जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष सिंह भदोरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित कुमार तिवारी स्वास्थ्य एवं नगरपालिका अमला उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments