वाहनों के सवारी, कन्डेक्टर एवं ड्राइवर को कोविड टीकाकरण की संघन जांच की करें- कलेक्टर
बिना जांच किये बस स्टेण्ड से कोई बस न हो रवाना- कलेक्टर
शहडोल 24 अगस्त l- कोरोना महामारी संक्रमण से बचावं के लिए जिले में लगातार संघन टीकाकरण अभियान संचालित है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने स्थानीय बस स्टेंड पहुंचकर वहां हो रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि, अभी तक 16 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है,सतत कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि, बस स्टेंण्ड मंे बसों का प्रवेश एक तरफ से निर्धारित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि, प्रत्येक बस रवाना होने से पहले उसके बस कन्डेक्टर, ड्राइवर एवं सवारी सभी कोविड-19 का टीका लगवा चुके है इसके लिए संघन जांच किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना जांच किये कोई भी बस गंतव्य स्थान के लिए रवाना न हो। कलेक्टर ने बस एसोसिऐशन के अध्यक्ष एवं बस लेवर यूनियन संघ के अध्यक्ष से चर्चा कर उनसे कहा कि, यह सुनिश्चित करे कि, बस का ड्राइवर, कंडेक्टर एवं उनका परिवार सभी पूर्णतः वैक्सीनेटेड रहे, बस में सवारी बैठाने के पहले सवारी का टीकाकरण का पिंक कार्ड को देखकर ही बस में सवारी बैठाए। कलेक्टर ने बस स्टेण्ड में आने-जाने वाली सवारियों से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की और उन्हें समझाया कि, कोरोना महामारी के बचावं के लिए टीकाकरण ही एक मात्र रास्ता है यह तभी असरकारी है जब कोविड-19 का दोंनो टीका लग जाए साथ ही शासन के निर्धारित प्रोटोकाॅल मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार साबुन एवं सेनेटाइजर से हाथ धोंना, अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। कलेक्टर ने अपने समक्ष पक्षीराज बस की शहडोल इलाहाबाद क्रमंाक एमपी-18 टी-6987 की संघन जांच कराकर बिना टीकाकरण कराएं सवारियों का टीकाकरण करवाया।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा, डाॅ. व्हीएस बारिया, बस ओेनर संघ के अध्यक्ष रूपचंद्र मंगलानी, बस लेवर यूनियन के अध्यक्ष ओंकार शर्मा, नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
0 Comments