*बाणसागर में आकाशीय बिजली गिरने से घर कि छत व दिवाल में आई दरार घर में बैठे सभी लोग सुरक्षित*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर:-* नगर परिषद खांड़ के वार्ड क्रमांक 06 निवासी राम रहिश पांडे के घर में आ दोपहर 03.30 बजे आकाशी बिजली गिरी घर में बैठे सभी लोग सुरक्षित घर की छत और दिवाल में आई दरार व 6 नग सिलिंग फैन एवं 5 नग सीएफएल वाल्व जल कर हुए खाक घर में बैठे राम रहिश पांडे ने कहा कि आज यह जो आकाशी बिजली हमारे घर की दीवार को छूते हुए जमीन में जा गिरी है और राम रहिश पांडे ने कहा कहीं अगर हमारे घर की छत पर गिरती तो आज हम एवं हमारा परिवार जीवित नहीं रहते ऊपर वाले ने भी हम पर एवं हमारे परिवार पर दया दिखाई।
0 Comments