Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व प्रकरण लंबित पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

 राजस्व सेवा अभियान को अति गंभीरता से लें राजस्व अधिकारी- संभाग आयुक्त



शहडोल 4 अगस्त l - कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए संचालित राजस्व सेवा अभियान को अति गंभीरता से लेंनें के निर्देश राजस्व अधिकारियो को दिए हैं। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा है कि राजस्व सेवा अभियान वर्षो से लंबित अविवादित नामांतरण, सीमांकन, तरमीम, बटांकन, नक्शा बटांकन, एवं अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाया जा रहा अभियान है। कमिश्नर ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत किसानों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया जा रहा हैं। 

कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी एवं राजस्व विभाग का मैदानी अमला राजस्व सेवा अभियान में रूचि लेकर कार्य करें । किसानों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारी एवं राजस्व मैदानी अमलें को समुचित समयावधि मुहैया कराई गई हैं। कमिश्नर ने कहा  कि 15 सितंबर के बाद वे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगें तथा किसानों से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी लेंगें। अगर किसी किसान द्वारा यह बताया गया कि उनके राजस्व प्रकरण लंबित हैं , राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया हैं , ऐसी स्थिति में संबंधित अनुभाग के राजस्व अधिकारियों और राजस्व विभाग के मैदानी अमलें की जवाबदेही तय की जाएगीं तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बरती गई उदासीनता तथा लापरवाही के लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी एवं मैदानी अमले के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने उक्त निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय उमरिया के सभागार में आयोजित राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियो को दिए। 

कमिश्नर ने कहा कि राजस्व न्यायालयों की निरंतर उपयोगिता बनीं रहंे । यह सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व न्यायालयों में निर्धारित दिवसांें में कार्य होना चाहिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार अपडेट रहंे तथा स्वयं को लगातार अपडेट रखें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा बंटवारे एवं नामांतरण के लिए नये नियम बनायें गयें है। इन सभी नियमों की जानकारी राजस्व अधिकारियों को होना चाहिए। सभी राजस्व अधिकारी बंटवारे और नामांतरण के लिए बनायें गयें नये राजस्व नियमों का गहनता से अध्ययन करें। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 जून से प्रारंभ राजस्व सेवा अभियान के तहत उमरिया जिले मे अपेक्षित कार्य नही हुआ हैं । यह राजस्व अधिकारियो एवं राजस्व अमलें की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। कमिश्नर ने ताकीद करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों को एक अवसर और दिया जा रहा है वे इस अवसर का लाभ उठायेें। किसानो के राजस्व प्रकरणों का सहजता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के दौरान किसानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए।

 बैठक में अविवादित नामांतरण के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान मानपुर तहसील में लगभग 1400 आवेदन दर्ज नही किए जानें पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की तथा अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही करनें के निर्देश तहसीलदार मानपुर को दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शिकायत जिस स्तर पर आती है, उसी स्तर पर उसका निराकरण सुनिश्चित करायें। बैठक में कमिश्नर द्वारा डायवर्सन, सीमांकन, अतिक्रमण के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुल गुप्ता, उपायुक्त राजस्व श्री बी के पाण्डेय, अपर कलेक्टर उमरिया श्री अशोक ओहरी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments