समय-सीमा की बैठक मैं कलेक्टर अलर्ट मोड पर
शहडोल 10 अगस्त l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि " एक जिला एक उत्पाद " योजना के अंतर्गत हल्दी पर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं उन्हें योजना का लाभ इत्यादि समझाने के लिए हल्दी महोत्सव सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण किया जाए। जिससे अधिक से अधिक उन्नतशील किसान हल्दी उत्पादन से जुड़ सकें। बैठक में कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों का समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलर्ट मोड़ पर सभी तैयारियां पूर्ण करें तथा संभावित बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में खाद्यान्न, दवाइयां एवं आवश्यकतानुसार गोताखोर, नाव, बिजली व अन्य तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिया जाए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल आपदा से निपटा जा सके। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन प्रदीप मोगरे को निर्देशित किया कि जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को विधिवत संचालित किया जाए। प्रदीप मोगरे ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम नियमित संचालित है जिसका दूरभाष क्रमांक- 07652245371 है। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
बाढ़ एवं कोविड को रोकने निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि निचली बस्तियों में जहां बाढ़ की संभावना बन सकती हैं, वहां पानी निकासी नालियों की साफ-सफाई व अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व की भांति युद्धस्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण करें तथा एक प्रतिवेदन एवं प्रेजेंटेशन बनाएं, जिसमें तैयारियों के सभी मुख्य बिंदु उल्लेखित किए जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट जो लगाए जा रहे हैं, उसमें जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा ब्योहारी में प्लेटफार्म निर्मित कर दिया गया है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को निर्देशित किए की एस ईसीएल के सहयोग से बुढार में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाना प्रस्तावित है, अतः उसकी भी तैयारियों का जायजा लेकर अवगत कराएं।
रोको टोको अभियान
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड-19 टीका का दोनों डोज लगवाना आवश्यक है। सभी विभागीय अधिकारी स्वयं अपने कर्मचारियों, परिवारजनों एवं परिचितों को कोविड-19 का दोनों टीका लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोको टोको अभियान के अंतर्गत अब पूर्व की भांति कोविड-19 महामारी रोकने के लिए शासन के प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर का उपयोग कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने 23 अगस्त को होने वाली कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के एजेंडा बिंदुओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग तैयारियों का प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के ई-गवर्नेंस के अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 कल्याण योजना के अंतर्गत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को इस जनहितकारी कल्याण योजना का लाभ मिले।
वृक्षारोपण कार्यक्रम
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल कॉलेज के 100 मीटर दायरे में तंबाकू एवं उसके उत्पाद विक्रय ना हो सके यह सुनिश्चित किया जाए और विक्रय करने वाले के विरुद्ध जुर्माने आदि की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित किया जाए तथा वृक्ष लगाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाए एवं वायुदूत ऐप को डाउनलोड कर उसमें अधिकारी एवं आम जनमानस को रजिस्टर्ड कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए फोटो भी अपलोड किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को वृक्षारोपण से संबंधित की गई कार्यवाही का 12 अगस्त तक प्रतिवेदन भेजने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल घर घर पहुंचाने की शासन की मंशा को मूर्तरूप देने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
पीएम सीएम स्ट्रीट वेंडर
बैठक में कलेक्टर ने पीएम एवं सीएम स्ट्रीट वेंडर की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य में और प्रगति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, ताकि हर पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ पा सकें। स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पीओएनआरएलएम को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक सहायता समूह की सहभागिता इस योजना में हो सके जिससे अधिक से अधिक स्व सहायता समूह इस योजना का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने खाद्यान्न उठाओ एवं वितरण की समीक्षा की तथा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और सहकारिता एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित करें कि सभी उचित मूल्य की दुकान को इस व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाए और स्वयं संबंधित जिलाधिकारी इसमें जुड़कर उसकी सतत मॉनिटरिंग करें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, पीएम पोर्टल, सीएम मोनेट सभी लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर उद्यान सहकारिता कृषि, मत्स्य, राजस्व, वन,पशु, चिकित्सा, सहित अन्य विभागों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी संजीव कुमार कुल्हारे, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments