*शहडोल ! प्रान्तीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आव्हान पर आज तीसरे दिन 04 अगस्त को पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय , शहडोल के प्राध्यापकों ने अपनी लंबित मांगो के समर्थन में काली पट्टी एवं कला मास्क लगाकर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए अपने समस्त पदीय दायित्वों का निर्वहन किया ......!*
*उल्लेखनीय है कि आन्दोलन का यह प्रथम चरण है जो 14 अगस्त तक जारी रहेगा ....!* *इंकलाब जिंदाबाद !*
*आवाज दो हम एक हैं !*
*प्राध्यापक एकता जिन्दावाद !*👍👍👍🙏👍👍👍
0 Comments