शहडोल l दिव्य मुस्कान महिला संस्था द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।संस्था की सभी बहनो ने हरे रंग के परिधान मे सजधज कर हरियाली तीज के उत्सव का आनंद लिया जिसमे संस्था की सभी बहनो की उपस्थिति रही जिसमे हरियाली क्विन का खिताब ममता गुप्ता ने जीता ।अध्यक्ष मन्जू गुप्ता ने सर्वसम्मति से सन्जू मोर को सचिव एवम निति सिंघल को उपाध्यक्ष पद परनियुक्त किया । अध्यक्ष मंजू गुप्ता ,एवं संरक्षक मंडल निभा गुप्ता, छाया गुप्ता उपाध्यक्ष नीति सिंघल, सचिव संजू मोर ने सभी बहनो को धन्यवाद एवं हरियाली उत्सव की बधाई दी ।।साथ ही अध्यक्ष मन्जू गुप्ता ने आगे के कार्यक्रमो की जानकारी दी ।
0 Comments