Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्य की अंत में विजय होती है

 शासकीय सेवा में कड़ी मेहनत सफलता दिलाती है- धौलपुरिया 


लेखन के पुरोधा श्री धौलपुरिया को दी गई सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई 

शहडोल l-शासकीय सेवा में आने पर उसे सफलतम ढंग से निर्वहन करने के लिए त्याग, तपस्या एवं कड़ी मेहनत की आवष्यकता होती है। सेवा में स्वाभिमान को बनाए रखते हुए अभिमान को मौका नहीं देना चाहिए। तभी जीवन में उत्कृष्ट सफलताएं प्राप्त होती हैं। जनसम्पर्क विभाग जिला प्रषासन का आंख, कान व एडवाईजर के रूप में माना जाता है। विभाग को अपनी मां के रूप में मानकर स्वसंतुष्ट होकर सेवा करनी चाहिए तथा शासकीय कार्यों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। उक्त उद्गार जिला जनसम्पर्क कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ उप संचालक श्री जे.पी. धौलपुरिया ने आज अपनी अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारी सेवाएं विंध्य क्षेत्र से प्रारंभ होकर विंध्य क्षेत्र में ही पूर्ण हुई। मैंने विभाग की निष्ठा, कर्मठता तथा दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते हुए पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, निष्ठापूर्वक कार्य करने में हालांकि वर्तमान में कठिनाईयां भी आने लगी हैं, परन्तु सत्य की अन्त में विजय होती है। उन्होंने अपनी सेवाओं के खट्ठे-मीठे अनुभव साझा करते हुए विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला। 

श्री धौलपुरिया के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उप संचालक जनसंपर्क शहडोल श्री जी.एस. मर्सकोले ने अपने उद्गार में कहा कि लेखनी के धनी उत्कृष्ट समाचारों के लिए पहचाने जाने वाले तथा सफलता की कहानियों के माहिर, स्वाभिमान के धनी, ऊर्जावान एवं ओजस्वी वक्ता श्री धौलपुरिया जी सेवानिवृत्ति के पष्चात् दीर्घायु रहकर अपना मार्गदर्षन एवं कार्यों का अनुभव हम सबको देते रहें। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग में सफलतापूर्वक सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होना कठिन दायित्व होता है, जिसे श्री धौलपुरिया ने आज पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने उनके कार्यों की प्रषंसा करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। 

उप संचालक श्री धौलपुरिया की विदाई के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग शहडोल के श्री जी.पी. मिश्र ने कहा कि पहले के समय में और अब के समय में इस विभाग के दायित्वों का निर्वहन करने में काफी अन्तर आ गया है। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के आ जाने से कार्यों में सुगमता हुई है। पहले के समय में संचार साधनों की कमी के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उस समय विभाग की अपनी अलग महत्ता एवं भूमिका थी। वर्तमान में इसका परिदृष्य उल्टा हो गया है। योग्य व्यक्तियों को समय पर पदोन्नति व उनके अनुभव का लाभ ना लेकर उनकी अनदेखी की जा रही है। यह विभाग के लिए अच्छा संदेष नहीं है। इस मौके पर मीडिया अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, श्री षिवषंकर शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त उप संचालक श्री जे.पी. धौलपुरिया को पुष्पहार से उनका स्वागत किया गया तथा समापन अवसर पर शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुमिता शर्मा एवं अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments