Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान शिविर में 51 व्यक्तियों ने महादान किया

 निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आयोजित किया गया रक्तदान शिविर




शहडोल।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सिन्धी धर्मशाला में 8 अगस्त को किया गया  जिसमे भाई बहनों ने इस covid काल में भी 51 यूनिट रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया।

    संत निरंकारी मण्डल के प्रमुख  जी डी आहूजा  ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी का स्मरण कर मंगलाचरण गा कर कार्यक्रम को शुरू किया।तथा मेडिकल टीम की डॉक्टर सुधा नामदेव  (ब्लड बैंक प्रभारी) एवं उनकी टीम ने भरपूर सहयोग प्रदान किया


  इस शिविर में प्रकाश जगवानी , अमित आहूजा, कैलाश बहरानी, बंटी असुदानी, निखिल कटारे,रवि कटारे, दिव्य प्रकाश आहूजा, निखिल बाजरानी, राकेश कटारे, अनिल मदनानी, नेबुलाल  , शारदा गुप्ता,लक्की कटारे,सुरेश छाबड़ा, दिव्याशु छाबड़ा, अखिल सोडवानी,अनिल जैसिंघनी, देव कुमार , सत्यपाल गोवानी,पीयूष जैसिंघनी,जय कटारे, विजय आसवानी, मनमोहन जैसिंघनी,भरत पटेरिया ,विकास जोतवानी, संतोष मिश्रा,चक्रपाणि चतुर्वेदी, अविनाश कटारे,विनोद बहरानी, अर्पित अग्रवाल,मोहित श्यामलानी,बँटी मोटवानी,अशोक मोटवानी,नीरज वाधवानी अंजली जैसिंघनी, सोनी लाहोरानी,मेहर कटारे,करिश्मा कटारे,तपस्या कटारे,प्रिया आसवानी, चंचल आसवानी,मंजू वाधवानी,खुशबू आसवानी,पूजा मेहानी,ज्योति राजदेव,करुणा रोहरा,सपना जयसिंघानी, मुस्कान ओचानी,कोमल बाजरानी ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत मे सुशील छाबड़ा  ने सबके लिए आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments