Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बेहतर टीकाकरण वाले 3 जिलों को किया जाएगा पुरस्कृत

 वैक्शीनेशन महाअभियान को सफल बनाने मुख्यमंत्री ने सभी को मिलकर सहयोग करने की अपील


शहडोल 24 अगस्त l- प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि घर-घर जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया, काईसेस मैनेजमेंट की समिति की लोग समाज सेवियो, डॉक्टरों, कलाकारों तथा प्रतिष्ठित लोगो द्वारा मिलकर वैक्शीनेशन हेतु लोगो को प्रेरित करने की अपील शोसल मीडिया में दें तथा अपना-अपना सहयोग भी प्रदान करें। वैक्शीनेशन महाअभियान की प्रथम एवं द्वितीय डोज की जानकारी दें तथा मीडिया में प्रचार-प्रसार कर वातावरण बनाएं। वैक्शीनेशन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो, इन सब चीजों का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि वैक्शीनेशन से छूटे हुए लोगो को केन्द्रों तक लाने में मदद करें एवं बुजुर्गो तथा दिव्यांगों को वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें । साथ ही वैक्शीनेशन महा-अभियान का सतत निरीक्षण प्रोटोकॉल का पालन सहित जन अभियान वॉलिंटियरों को भी जोड़कर उनका सहयोग लें। इसी के साथ प्रति घंटे वैक्शीनेशन की रिर्पोटिंग भी करते रहे। उन्होंने कहा कि बेहतर टीकाकरण वाले तीन जिलो को पुरूष्कृत भी किया जाएगा।

         इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर  जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, डॉ० सतेन्द्र सिंह, पुलिस  अधीक्षक  अवधेश गोस्वामी, अपर कलेक्टर  अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मेहताब सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ० मिलिन्द शिलारकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, समाजसेवी  कमल प्रपात सिंह, क्राईसेस मैनेजमेंट के  प्रदीप सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments