Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

15 अगस्त को बानगंगा मैदान में रोटरी क्लब का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

 रोटरी क्लब की बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय


शहडोल  l. गत दिवस रोटरी क्लब की एक बैठक  संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं l सर्वप्रथम क्लब में राष्ट्रगान से क्लब की बैठक प्रारंभ की गई क्लब की बैठक रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिला कलेक्टर  के निर्देशानुसार 15 अगस्त को बाणगंगा के सामने वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा जाएगा l

उमरिया एवं anuppur में भी होगा क्लब का गठन 

इस कार्यक्रम के लिए 6  सदस्यों की टीम गठित की गई है जो निरीक्षण जांच कर अपना अभिमत देंगे इसके पश्चात दो नए क्लब का गठन किया गया रोटरी क्लब धनपुरी बुढार अमलाई एवं रोटरी क्लब ब्यौहारी जिसके इंस्टॉलेशन के लिए राशि एवं सदस्यों की सूची भेजी जा चुकी है के संबंध में चर्चा की गई और यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द उमरिया एवं अनूपपुर में भी क्लब का गठन किया जाएगा  l

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण 

 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण भी शीघ्र कराया जाएगा सर्वप्रथम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंस्टालेशन करा दिया जाए और फिर यह फिर यह वितरण हेतु तैयार रहेगा l

चिकित्सकीय उपकरण 

 रोटरी क्लब ने यह भी निर्णय लिया है की चिकित्सा सहायक उपकरण जिसमें वाकर व्हीलचेयर चिकित्सीय पलंग बैसाखी आदि उपकरण खरीद कर एवं दान में प्राप्त कर एक स्थान पर संग्रहित कर लोगों को न्युनतम दर पर या निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाएगा जिससे एक्सीडेंट के बाद जब व्यक्ति घर आते हैं तो उनको चिकित्सीय उपकरण खरीदने की जरूरत ना पड़े डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के निर्देशानुसार आगामी तिथि में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न हुई l

Post a Comment

0 Comments