संभागीय मुख्यालय शहडोल के ग्राम जमुआ से लेकर जमुई तक ब्लैकआउट के कारण व्यापार ठप
शहडोलl संभागीय मुख्यालय शहडोल के समिति ग्राम जमुआ से लेकर जमुई तक पिछले 12 घंटे से बिजली बंद है जिसके कारण जहां ग्रामवासी परेशान है वहीं व्यापार धंधे ठप पड़ गए परंतु जिम्मेदार अधिकारी हैं कान में तेल डालकर सोए हुए हैंl
ग्रामीणों ने बताया कि ना तो अधिकारी फोन उठा रहे हैं और न ही कर्मचारी lलोग जानना चाहते हैं की बिजली कितने घंटे और ज्यादा बंद रहेगी आएगी भी या नहीं l
जब कोई नेता मंत्री आता है तब बिजली सप्लाई अच्छी होती है और उसके बाद बिजली सप्लाई इस तरह बंद हो जाती है जैसे कोई माई बाप ही नहीं है स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा देने वाले विद्यार्थी सब परेशान होते हैं उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है कई बच्चे IAS एवं पीएससी जैसी परीक्षाओं के लिए तैयारियां कर रहे हैं और हजारों रुपए की फीस देकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं ऐसे बच्चों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है l
ग्राम वासियों ने collector एवं कमिश्नर से मांग की है कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और बिजली बहाल करवाएं वरना आंदोलन का एक ही रास्ता बचता है उपभोक्ता या तो बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे या फिर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगेl
lयही हाल दूसरे गांव का भी है रात रात भर बिजली गायब रहती है दिन में भी बिजली की भारी कटौती होती है पूरी तरह लापरवाही चल रही है बिजली विभाग के बड़े बड़े अधिकारी मनमानी पर उतारू हैंl
0 Comments