कमिश्नर 20 अगस्त को अनूपपुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे
शहडोल 9 अगस्त 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा का 12 अगस्त को अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम जनपद पंचायत के ग्राम पड़मनिया, छोटीतुम्मी, बड़ीतुम्मी गांवों का भ्रमण प्रस्तावित था, उक्त भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा अब 20 अगस्त को राजेंद्रग्राम जनपद पंचायत के ग्राम पड़मनिया, छोटीतुम्मी, बड़ीतुम्मी गांवों का भ्रमण करेंगे तथा लोगों से चर्चा करेंगे।
0 Comments