शहडोल 10 जुलाई l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह आज एसडीएम एवं तहसील कार्यालय सोहागपुर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से तहसील पहुंच मार्ग तक सड़क के दोनों और जीरा पत्थर जलाकर समतलीकरण कराएं। साथ ही पुलिया के आसपास साफ-सफाई कराने के निर्देश का दिए।
वकीलों के बैठने की व्यवस्था मैं वृद्धि
तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देशित किया कि अभिभाषक कक्षा में सभी वकीलों एवं नोटरी आदि के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि आवश्यक हो तो अभिभाषक कक्ष के बगल का कमरा भी उन्हें दे दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वकील और रोटरी टूटी फूटी कुर्सी तथा बेंच में इधर उधर ना बैठे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील सभागार कक्ष का अवलोकन किया और उन्होंने एलइडी लगवाएं। साथ ही खिड़कियों आदि में मच्छर जाली आदि लगाकर साफ, सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं। साथ ही सभागार कक्ष में टाइल्स आदि भी लगाएं।
एलुमिनियम पैनल लगाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोर्ट तहसीलदार कोर्ट एवं नायब तहसीलदार कोर्ट में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एलुमिनियम पैनल लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे धूल आदि से सुरक्षा मिलेगी। कलेक्टर ने कोर्ट के बाहर सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम, अभिलेखागार कक्ष तथा स्टोर कक्ष का भी निरीक्षण किया।
अतिरिक्त मीटिंग हॉल
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रिकार्डों को बस्ते में बांधकर अलमारियों में व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के ऊपरी तल पर अतिरिक्त मीटिंग हॉल बनाने हेतु स्थल का अवलोकन किया। साथ ही कलेक्टर ने टीन सेड लगाकर तहसील कार्यालय के खराब हुए कूलर आदि को रखने के लिए स्टोर रूम बनाने के निर्देश भी दिए।
यह भी दिए निर्देश
इस दौरान कलेक्टर ने डाण्डिक प्रकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने डाण्डिक प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने एवं आरसीएमएस में प्रविष्टि कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री मनोज द्विवेदी, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री अभयानंद शर्मा श्रीमती विंध्या मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments