शत प्रतिशत टीकाकरण करने वाली प्रदेश की पहली नगर परिषद बनने का गौरव मिला
शहडोल 9 जुलाई l- कोरोना महामारी से नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाई जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुढार ने 18 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों को बुढार नगर पंचायत के सभी वार्डों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर उत्कृष्ट कार्य किया है। इस मानव हितार्थ मुहिम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बुढार श्रीमती शिवांगी सिंह ने प्रशासन के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सभी से समन्वय स्थापित कर यह उल्लेखनीय कार्य कर नगर परिषद बुढार का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया है और नगर परिषद बुढार प्रदेश में पहली नगर परिषद बनी है, जिसने यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित किया है। महिला सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति मुख्य नगरपालिका अधिकारी का यह कार्य उल्लेखनीय एवं बेमिसाल है। इनके उत्कृष्ट कार्य के फल स्वरुप कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने गत दिवस इन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
0 Comments