बुढ़ार न्यायालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, दिया गया प्रमाण-पत्र
शहडोल 02 जुलाई l- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल ने जानकारी दी है कि, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में आज तहसील न्यायालय परिसर बुढ़ार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश कसेर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि, न्यायालय बुढार परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया एवं बताया कि, रक्तदान एक महादान है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए जिससे जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके । इस शिविर में कुल 26 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी, न्यायाधीश संगम सिंह, गौतम सिंह मरकाम, सहित तहसील बुढार के अन्य न्यायाधीश एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. श्रीमती सुधा नामदेव, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रावेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण के पी.एल.व्ही आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments