शहडोल l गुप्ता मेडिकल के संचालक सुरेश गुप्ता को कसोधन वैश्य समाज का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है कसौधन वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा रायपुर के एक सम्मेलन में सुरेश गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैl राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर रायपुर के सम्मेलन में सुरेश गुप्ता को सम्मानित भी किया गया है l राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर अनेक लोगों ने suresh Gupta को बधाई दी है बधाई देने वालों में चंद्रशेखर त्रिपाठी हरेंद्र misra Dinesh agrawal डॉ उमेश नामदेव डॉक्टर सिद्धार्थ नचिकेता रामअवतार गुप्ता अनिल गुप्ता एडवोकेट प्रमोद गुप्ता अध्यक्ष kasondhan samaj शहडोल मोहम्मद अली बृजेश गुप्ता कर कि राकेश अग्रवाल मकबूल खान समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हैंl
0 Comments