Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

लोक कलाकार का कमिश्नर ने किया सम्मान

 कमिश्नर ने जनगण तस्वीरखाना का किया निरीक्षण 


लोक कलाकार जोधैइया बाई बैगा को सम्मानित किया

 शहडोल 4 जुलाई l कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने उमरिया जिला उमरिया जिले में स्थित जनगण सिंह  श्याम तस्वीरखाना का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर एवं कलेक्टर ने बैगा लोक कलाकारों द्वारा बनाई  गई  काष्ठ शिल्प एवं पेंटिंग्स  का अवलोकन किया तथा काष्ठ शिल्प एवं पेंटिंग्स की सराहना की। कमिश्नर ने वयोवृद्ध बैगा लोक कलाकार श्रीमती जोधैइया बाई को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने लोक कलाकारों से चर्चा भी की। कमिश्नर ने अंतरराष्ट्रीय चित्रकार आशीष स्वामी की कलाकृतियों एवं चित्रों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी कमिश्नर के साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments