*कोरोना से छुटकारा या न्यौता, धरी नंबर 02 के वैक्सीन केंद्रों का हाल देख लीजिए, जानलेवा न बन जाए...कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुआ फोटो वायरल*
*जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत भवन धरी नंबर 02 के बाहर टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो. 9424984198*
*बाणसागर:-* देश में कोरोना प्रकोप जारी है। रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। अगर अकेले मध्यप्रदेश की बात करें तो हर दिन कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। यह किसी एक राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में बुरा हाल है। लोगों में खौफ है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र विकल्प दिख रहा है। वैक्सीन केंद्रों में लग रही भीड़ की यह बड़ी वजह है। परंतु यह कहीं जानलेवा न बन जाए।
*देखिए फोटो में कैसे लोगो ने कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई*
*कोरोना से छुटकारा या न्यौता, धरी नंबर 02 के वैक्सीन केंद्रों का हाल देख लीजिए*
अब वैक्सीनेशन केंद्रों की तस्वीरें अलग खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। जी हां, कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंच रहे लोग सामाजिक दूरी के नियम भूल बैठे हैं। लंबी कतारें लगना भूल कर एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और लोग जल्दी के चक्कर में 2 गज दूरी कौन कहे, सटकर खड़े हो रहे हैं। वैक्सीनेशन केंद्र की ये भीड़ भी सुपर स्प्रेडर का रूप धारण कर सकती है। उन लोगों के लिए बड़ा खतरा है जो संक्रमित नहीं हैं। ये तस्वीरें डराने वाली हैं।
*वैक्सीन केंद्रों पर ऐसी भीड़, सामाजिक दूरी भूले लोग*
यह तस्वीर जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत भवन धरी नंबर 02 की है। ये लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आए हैं। टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मिले या न मिले, लेकिन यह तस्वीर देख इस बात का खतरा जरूर बना रहेगा कि कहीं जाते समय संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। केंद्रों पर आने वाले लोग सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जिले के ज्यादातर वैक्सीन केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसके कारण नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। केंद्रों पर जुट रही भारी भीड़ के चलते नियमों का पालन कराने में प्रशासन के पीसने छूट रहे हैं।
*धरी नंबर 02 में वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़*
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल के ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। युवा बड़ी संख्या में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। यही नहीं, केंद्रों पर लोग एक-दूसरे से सट-सट पर खड़े हो रहे हैं। लोगों को यह समझने की जरूरत है कि आज वैक्सीनेशन का मौका नहीं मिला तो कल या आगे के दिनों में वैक्सीन लग सकती है। लेकिन कोरोना संक्रमण होने पर आप ही नहीं, आपके परिवार को भी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।
*मामला पूरा समझिए....*
पूरे जिले में इन दिनों वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के युवक-युवतियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब युवा सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। पहले जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे तो लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि जो युवा ग्रामीण क्षेत्रों में या ऐसे क्षेत्रों में जहां नेटवर्क की समस्या है या फिर उन लोगों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है ऐसे में वे लोग कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे इसको देखते हुए सरकार ने सीधे वैक्सीनेशन सेंटर में ही युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया है परंतु देखने में यह आ रहा है कि वैक्सीनेशन केंद्रों के बाहर सैकड़ों युवा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन युवाओं को स्वयं की जान की भी परवाह नहीं है ना तो युवा दो गज दूरी मास्क है। जरूरी के फार्मूले का पालन कर रहे है और ना ही यह युवा किसी भी प्रकार के नियमों का पालन कर रहे हैं।
जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत भवन धरी नंबर 02 को 250 वैक्सीन प्रतिदिन मिल रहे हैं। परंतु युवाओं की भीड़ के आगे यह वैक्सीन कम पड़ जाए। पर वैक्सीनेशन सेंटर में बैठे कर्मचारी सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक 150 लोगों को वैक्सीन लगा पा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी कोशिश कर रहा है कि युवाओं की भीड़ कम की जा सके और कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए जिम्मेदारों को व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे से इस प्रकार की अव्यवस्था ना फैले, ताकि गांव में सौहार्द्र और शांति पूर्ण माहौल बना रहे क्योकि अगर एक भी संक्रमित पाया जाता है तो वो कितने ही परिवारों को संक्रमित करेगा।
0 Comments