*तो जिले के अंतिम छोर बाणसागर से ही गड्ढों से सामना करना पड़ा प्रभारी मंत्री* को
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो. 9424984198*
*बाणसागर:-* ये भाजपा सरकार है भाई जरा देख के चलो,आगे भी पीछे भी दाएं भी बाएं भी ऊपर भी नीचे भी जी हम यह गीत किसी फिल्मी तर्ज पर जनता को नही बल्कि सरकार में बैठे लोकतंत्र के रक्षकों को पेश कर रहे हैं प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल जिले के अंतिम छोर बाणसागर मार्ग से गुजरते हुए कुछ स्थानीय छोटे स्तर के नेताओ से भेंट करने आएंगे स्थानीय स्तर के नेताओ का प्रयास तो बाणसागर से शहडोल तक सड़क को सुदृढ कराने में विफल रहा पर शायद गड्ढों से हिचकोले खाते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल इस सड़क को अगर याद नही रख पाए तो फिर तो वही होगा कि मंत्री जी के आंखों के सामने सड़क पर निकले गड्ढे बड़े-बडे खीस निपोर रहे थे।
और मंत्री जी को चिढ़ाने में जरा भी हिचके नही मंत्री जी कृपया देखकर चलिएगा ये गड्ढे आपकी ही सरकार ने क्षेत्रवासियों को उपहार में दिया है इस सड़क से लगभग 110 किलो मीटर दूर शहडोल जुड़ा है और लगभग सैकड़ो की तादाद में इस सड़क से वाहनों का आवागमन होता है पर हाल यह रहा कि कलेक्टर, तीन विधायक,सांसद,और एमपीआरडीसी प्रबंधन मिलकर आजतक इस मार्ग का कायाकल्प नही कर पाए सरकारें आई सरकारें गई पर मार्ग के इस बद्तर स्थिति को कोई सुधार नही पाये हालांकि इस मार्ग पर अनशन से लेकर चक्का जाम की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है पर परिणाम आज भी जस का तस हम बात बाणसागर से ब्यौहारी की सड़कों का भी कर लेते हैं जहां क्षेत्रीय विधायक शरद जुगलाल कोल सड़क मरम्मत करने का दम तो भरते रहे पर राहगीरों के अस्थिपंजरो से जरा पूँछिये की क्या वो ब्यौहारी से शहडोल जाना पसंद करेंगे तो शायद ही विरले हों जो प्रफुल्लित होकर इस मार्ग पर आवागमन के लिए अपना हाँमी भरें प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल जिले के अंतिम छोर बाणसागर से शहडोल तक जगह जगह अपने इष्टों से भेंट करने जाएंगे।
इसी मार्ग में 22/07/21 को बाणसागर में सुबह 10:00 बजे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री मोतीलाल बैस के निजी निवास समाजिक कार्यकर्ता से मुलाकात आगमन एवं सौजन्य भेंट,11:00 बजे रेस्ट हाउस ब्यौहारी आगवन, 11:30 बजे ब्यौहारी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सोनी के निज निवास आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, एवं जगह जगह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मंत्री जी byohari की तरफ चले l दिनांक 23/07/21 को सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5:00 बजे शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह के निज निवास आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, शाम 5:30 बजे शहडोल से ब्यौहारी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 6:30 बजे ब्यौहारी आगमन एवं शत्रुघ्न पटेल के निजी निवास में सौजन्य भेंट एवं शाम 7:00 बजे ब्यौहारी से अमरपाटन के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
0 Comments