Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जिला टीकाकरण में अब्बल इसलिए विकास भी अब्बल होगा

 शहडोल की जनता ने टीकाकरण के लिए मध्यप्रदेश को किया प्रेरित- मुख्यमंत्री


कोरोना का टीका है संजीवनी , सभी टीका लगवाएं- मुख्यमंत्री

शहडोल l  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहडोल जिले की जनता टीकाकरण के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले की ग्राम पंचायत जमुई नगर पंचायत बुढार और धनपुरी ने सबसे पहले शतप्रतिशत टीकाकरण कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं धनपुरी और बुढार नगर पंचायत के नागरिक को सामाजिक कार्यकर्ताओं, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देने आया हूं। यहां की जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शतप्रतिशत टीकाकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

शहडोल जिला टीकाकरण में अव्वल है इसलिए विकास में भी अब्बल रहेगा

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल जिला टीकाकरण में अव्वल है। मैं इस जिले को विकास के क्षेत्र में भी अव्वल रखूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी गई नहीं है हमको सजग और सतर्क रहने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार को अपनाना होगा।

दुकानदार मास्क लगाएं भीड़ ना होने दें

    उन्होंने कहा कि हर नागरिक को मास्क लगाना होगा सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा तथा सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोना होगा। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि बाजार में सभी दुकानदार मास्क लगाकर रखें, एक साथ दुकान में भीड़ ना होने दें, ग्राहक भी हमेशा मास्क लगाकर ही दुकान जाए। उन्होंने कहा है कि "मास्क नहीं तो सामान नहीं" को अपनाएं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया तो सामान खरीदने नहीं जाएं। अपने आप को बचाने के लिए कई चीजें करनी पड़ेगी। संजीवनी उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाएं। यह टीका संजीवनी है।

तीसरी लहर को रोकने का हमें प्रयास करना होगा

     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी ने कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश की भयावह स्थिति देखे हैं, इसलिए हम सबको कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के प्रयास करने होंगें, इसके लिए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि पीके का पहला डोज अभी अधिसंख्य लोगों को लगा है उन्हें दूसरा डोज भी लगाना होगा तभी हम इस भयावह महामारी सुरक्षित रह सकेंगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे टीका लगाएं तथा दूसरों को भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।

लोगों की जागरूकता से मिली सफलता

   इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बुढ़ार और धनपुरी के लोगों की जागरूकता एवं विशेष प्रयासों के कारण शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बुढ़ार एवं धनपुरी मिस 100 प्रतिशत टीकाकरण कराकर जिले अथवा प्रदेश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम को समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

इनकी रही उपस्थिति

    कार्यक्रम में प्रदेश शासन के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, प्रदेश शासन की जनजातीय विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश विशनानी, पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल, समाजसेवी श्री शालिनी सरावगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments