Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कमिश्नर से की वर्चुअल मीटिंग

  अन्न उत्सव योजना की वर्चुअल  समीक्षा


कोविड की तीसरी लहर से निपटने सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति के आदेश का वर्चुअल वितरण

शहडोल 30 जुलाई l- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वर्चुअल रूप से शहडोल जिले में आगामी 07 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों एवं दिशा-निर्देशों के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि, जिले में प्रति राशन दुकान में 100 हितग्राही के मान से राशन वितरण का कार्य अन्न उत्सव के दिवस किया जाए, प्रत्येक राशन दुकान में प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर मुख्य अतिथ्यि नियुक्त होगें तथा राशन दुकानों में टीव्ही, टेंट एवं माइक की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए साथ ही दुकानों की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई सहित पोस्टर बैनर से सुसजित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 करोड 15 लाख के लगभग परिवारों के चार करोड से अधिक के लोगांे को अन्न उत्सवपूर्वक राशन वितरित किया जाएगां, प्रत्येक दुकानवार एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगें जो सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जिम्मेदार होगें। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी, 10 बजे से लोक गीत व गायन, 10:30 बजे से मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, 11 बजे वर्चुअल रूप से देश के प्रधानमंत्री का स्वागस्त, 11:20 बजे से पीएम का उद्बोधन तथा उसके पष्चात् राषन वितरण का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री उचित मूल्य दुकानांे मे सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाने के निर्देष जिला प्रषासन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्हांेने कहा जनसम्पर्क विभाग इस कार्यक्रम व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा तथा सोशल मीडिया, व्हाटसएप आदि के माध्यम से जन-जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन के निर्देश दिए गए। 

     मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियांे की समीक्षा की तथा तीसरी लहर के पहले बेड्स बढाने, आॅक्सीजन प्लांट लगाने सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत श्री सोनू केवट को वाटरमैन, रावेन्द्र कुमार यादव को श्रमिक, योगेन्द्र सिंह को श्रमिक, रामजी कुशवाहा को श्रमिक तथा श्रीमती मालती देवी बैगा को समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी के पद पर नियुक्ति आदेश वितरित किया। इसी प्रकार श्रीमती सारिता सिंह को उप अंकेक्षक के पद पर नियुक्ति आदेश की प्रक्रिया पूर्ण कर भोपाल द्वारा आदेश दिया जाना है। 

    इस मौके पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एमएस सागर, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 अंशुमन सोनारे, जिला कोषालय अधिकारी श्री राममिलन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments