Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

हेतराम मिश्रा की गुंडागर्दी चरम पर पत्रकार पर जानलेवा हमला

 अवैध पुलिया निर्माण का विरोध किया तो दबंग ने कर दिया लहूलुहान-



शहडोल  l  गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत chuhri में हेतराम मिश्रा नामक अपराधी की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है आए दिन ग्राम वासियों के साथ मारपीट करता रहता है अनेक प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज हैं शुक्रवार 9 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे ग्रामीण पत्रकार Arvind dwivedi एवं उसके पुत्रों पर हेतराम मिश्रा द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया रेत का अवैध कारोबार करने वाला इस दबंग से ग्रामवासी काफी आतंकित हो चुके हैं l 

खून से कर दिया लथपथ


अवैध पुलिया निर्माण को लेकर पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया मामला गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम चुहरी   का है जहां निर्माणाधीन अवैध पुलिया के निर्माण को लेकर खबर प्रकाशन एवं विरोध करने के कारण निर्माण कारियो ने रणनीति बनाकर अरविंद द्विवेदी पुत्र अनुपम द्विवेदी के ऊपर वहीं के दबंग हेतराम मिश्रा ने हमला करते हुए अनुपम दुबे दी को खून से लथपथ कर दिया वही पिता अरविंद द्विवेदी को भी खासी चोट आई जिसके कारण लिखित शिकायत गोहपारू थाने में पिता और पुत्र ने जाकर की l इसके बाद पुलिस ने आरोपी हेतराम मिश्रा के विरुद्ध धारा 294,323,427,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। 

कार में भी की तोड़फोड़


शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे के लगभग Arvind दुबेदी का पुत्र अनुपम  मेडिकल में दवाई लेने गया था वही पहले से ही सुनियोजित तरीके से सबक सिखाने की मनसा से प्लान कर चुके हेतराम मिश्रा पहुंच कर गाड़ी में धक्का मार दिया इसके बाद बीच बचाव करते हुए लोगों ने किसी तरीके से बचाने की कोशिश भी की लेकिन हेतराम के सर में खून सवार था l अनुपम द्विवेदी को कोई नहीं बचा पाया l उसने गाली गलौज करते हुए पिता-पुत्र समेत सभी को लहूलुहान कर दिया, घटना के बाद  शिकायत फरियादी ने गोहपारू थाना में की  


इनका कहना हैं-


आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के पश्चात धाराएं बढ़ाई जाएंगे।


दया शंकर पांडे

थाना प्रभारी गोहपारू

Post a Comment

0 Comments