शहडोल l रोटरी क्लब धनपुरी बुढार अमलाई के अध्यक्ष श्री जय कांत मिश्रा के निर्देश में नवगई निवासी दशरथ चौधरी की पत्नी श्रीमती चौरसिया चौधरी को छिपकली काटने के कारण अस्पताल में भर्ती है जिस के इलाज के लिए जय कांत मिश्रा रोटरी क्लब अध्यक्ष धनपुरी बुढार अमलाई द्वारा ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई l
रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय जाकर राशि प्रदान की गई l रोटरी क्लब शहडोल एवं रोटरी क्लब डीबीए की तरफ से रोटेरियन जय कांत मिश्रा अध्यक्ष जी को बहुत-बहुत धन्यवाद l
0 Comments