*💥अतिक्रमण पर चला वन अमले का चाबुक*
*रोहनिया पेट्रोल पंप के आगे वनभूमि से हटाया गया अतिक्रमण*
खालिक अंसारी की रिपोर्ट
मानपुर:- वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो पर आज वन अमले ने कार्यवाही करते हुए कई एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
बताया जाता है कि मानपुर-ताला रोड में पेट्रोल पंप के आगे कई एकड़ वनभूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण स्वयं हटाये जाने को लेकर कई बार वन अधिकारियों ने अतिक्रमण कर्ताओ को कहा लेकिन अतिक्रमण नही हटाया जा रहा था, जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार ने वन अमले को अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देश दिया जिस पर वन विभाग के अमले ने कई एकड़ वनभूमि में किये गए अतिक्रमण को हटा दिया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया वनभूमि के एक लंबे हिस्से पर लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, ऐसी अतिक्रमित ऐसी वनभूमि को चिन्हित कर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द ही और भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
आपको बता दें कि वन विभाग की जमीनों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण अपना पैर पसार लिया है। ऐसे लोग जो वर्षो से वनभूमि में काबिज होकर काश्तकारी कर रहे हैं उन्हें वनाधिकार का अधिकार पत्र शासन स्तर से दिया जा रहा है लेकिन कुछ भूमाफिया इसका फायदा उठाकर वनभूमि में जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण कर रहे हैं, परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि जल्द ही ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज किया जाएगा।
0 Comments