तनखा फाउंडेशन द्वारा 10 ऑक्सीजन
कंसंट्रेटर प्रदान किया गया
शहडोल 6 जुलाई l- वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण एवं तीसरी लहर से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला रोटरी क्लब शहडोल द्वारा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जा रही है। विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह द्वारा पेटीएम बैंक एवं तनखा फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज जिला रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री राजेश श्रीवास्तव एवं श्री अजय बिजरा को सौंपा।
अध्यक्ष रोटरी क्लब ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोटरी क्लब के सदस्यों के पास रखा जाएगा तथा उनका मोबाइल नंबर भी होल्डिंग लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा। जिन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता होगी, वह नंबर पर संपर्क कर नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त कर सकते हैं। रोटरी क्लब द्वारा कोरोना काल में मानव हितार्थ कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गांधी स्टेडियम शहडोल में 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण कराने में महती भूमिका निभा रहे हैं।
खुद को सुरक्षित रख कर सबको सुरक्षित करना कोविड वैक्सीनेशन कर व्यक्तियों की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना रोटरी क्लब का सराहनीय कार्य है जो अनवरत जारी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, सचिव श्री मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, रोटेरियन श्री प्रकाश गुप्ता सहित अन्य रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments