मृतंजय सोनी की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़ l. 27 जुलाई को कोरिया जिले में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । आज के ऑनलाइन प्रशिक्षण में कुल 140 व्यक्ति जुड़े थे। साथ ही कोरिया जिले के डीएमसी महोदय श्री अजय मिश्रा एवं एपीसी महोदय श्री राज चापेकर जुड़े थे। 10 DRG's द्वारा सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया, ये अत्यंत हर्ष का विषय है कि भरतपुर ब्लॉक से श्रीमती विधात्री सिंह व समीक्षा सिंह को जिले के DRG's में स्थान प्राप्त हुआ है, सभी ने बहुत अच्छे से अपना अपना दायित्व निभायाl
0 Comments