जिला चिकित्सालय के व्यवस्थाओं की सराहना भी की
शहडोल 23 जुलाई 2021- प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामलेखावन पटेल ने आज कोरोना संक्रमण की तीसरी को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल शहडोल में बनाए गए 20-20 बेड्स के दो जीर्णोधार पर बनाए गए शिशु कोविड वार्डाें का फीता काटकर लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने जीर्णोधार पर बनाए गए कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को कलेक्टर ने अवगत कराया कि, यहां 20-20 बेड्स के जो जीर्णोधार पर बनाए गए वार्ड का निर्माण किया गया है वह आॅक्सीजनयुक्त है। प्रभारी मंत्री ने स्टाफ रूम, डयूटी नर्स रूम सहित अन्य वार्डाें का निरीक्षण करते हुए वहां व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी लगाई गई एलईडी का भी शुभारंभ किया।
इस असवर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, , पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह, सहित चिकित्सकगण एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
0 Comments