Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्व ब्राह्मण महिला समाज द्वारा किया गया वृक्षारोपण


कल्याणपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में 

भंडारे का भी आयोजन हुआ 

 शहडोल  lसर्व ब्राह्मण महिला समाज द्वारा श्रावण मास में स्थानीय कल्याणपुर हनुमान मंदिर में भंडारा एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया l

 श्रद्धालुओं ने पूजा आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया एवं पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित कर मंदिर प्रांगण के अंदर पंडित गोलू महाराज की देखरेख में लगाया गया एवं मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग राशि दान देने के लिए संकल्प लिया l

इस अवसर पर समाज की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा उपाध्यक्ष कविता मिश्रा संरक्षण मंडल सुषमा उदैनिया संगीता शुक्ला चित्रा शर्मा रिंकी दुबे अंजलि उदैनिया पुष्पा द्विवेदी सहित समाज के सदस्य अदिति तिवारी नीलम चतुर्वेदी कंचन  गर्ग रमा शुक्ला नमिता मिश्रा शालिनी शुक्ला सरोज तिवारी रचना मिश्रा सपना त्रिपाठी उपस्थित रहीl

Post a Comment

0 Comments