सोशल मीडिया खबरों के निगरानी संबंध में सभी विभाग करें नोडल अधिकारी नियुक्त-कलेक्टर
शहडोल 26 जुलाई l- कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देर्शों के परिपालन में सभी कार्यालय प्रमुख सोशल मीडियों खबरों की निगरानी के संबंध में एक नोडल अधिकारी की नियुक्त करें । जो विभाग से संबंधित सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के खबरों की निगरानी कर उसका खण्डन अथवा कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला जनसम्पर्क कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे, जिससे प्रदेश स्तर पर वस्तुस्थिति की जानकारी भेजी जा सकें। 07 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव को समारोह पूर्वक मनाने के निर्देश खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को देते हुए कहा कि जिले स्तर पीडीएस दूकानो में खाद्यान्न वितरण निगरानी के लिए नियुक्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अन्न उत्सव में सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न मिले और खाद्यान्न वितरण नए बैग में हितग्राहियों को दिया जाए, साथ ही सभी विक्रेता यह सुनिश्चित करंे कि खाद्यान्न वितरण आॅनलाइन पीडीएस मशीन के माध्यम किया जाएं। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया कि अन्न उत्सव के दौरान यह सुनिश्चित करें कि सभी पीडीएस की दूकाने खुले और एक संचालक के पास दो से अधिक दूकाने न हो। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
बैठक मंे पी.जी. एवं सीएम माॅनिट लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई और शिकायत का निराकरण करने के साथ-साथ प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रशासनिक प्रकोष्ठ को भिजवाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियांे को दिए। कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन शिकायत कक्ष में हेल्प डेस्क स्थापित कर उसमें कर्मचारियांे की ड्यूटी विधिवत लगाएं। साथ ही हेल्प डेस्क का नंबर भी प्रसारित करने के लिए जन संपर्क कार्यालय भी भिजवाएं, ताकि आमजन मानस को हेल्पडेस्क के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकें।
बैठक में कलेक्टर ने 10 मार्च को हुए कलेक्टर कमिश्नर काॅन्फ्रेंस के बिन्दुओं का पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को देते हुए कहा कि 23 अगस्त को होने वाले कलेक्टर कमिश्नर काॅन्फ्रेंस के बिन्दुओं की सभी तैयारियां पूर्ण कर उसकी जानकारी भी भिजवाएं। कलेक्टर ने माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध तथा आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था, विभिन्न कोविड कल्याण योजनाओं, एक जिला-एक उत्पाद के क्रियान्वयन के संबंध में सभी कार्यो में प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष सभी अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों, छात्रावासांे, पंचायत भवनों, आॅगनबाडी केन्द्रों में कराने के निर्देष देते हुए कहा कि अगली समय सीमा की बैठक में सभी कार्यालय प्रमुख यह सूची लेकर आएं, जहाॅ-जहाॅ, जिन-जिन परिसरों में उनके द्वारा वृद्धारोपण किया जाना है।
बैठक में जिले में स्थापित होने वाले पीएसए आॅक्सीजन प्लांट के निर्माण की स्थिति जल-जीवन मिषन के जमीनी क्रियान्वयन, राइस मिलिन्ग और खाद्यान्न के उठाव के स्थिति के समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रबंधन, स्व-सहायता समूहांे को दिलाए लिंकेज क्रेडिट का स्थापना, नगरीय क्षेत्रों में धारणाधिकार आवंटन के संबंध में राजस्व विभाग के निर्देषों का पालन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देषित किया कि बीपीएल में नाम जोड़ने एवं विलोपन की जानकारी प्रतिदिन अपडेट करें। कलेक्टर ने जिले के पढ़ें लिखें एवं उत्साही युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर रोजगार मेला के आयोजन के संबंध में निर्देष अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री के द्वारा आगामी जिले के भ्रमण के समय कार्यालयों के निरीक्षण के संबंध में सभी कार्यालय अपनी तैयारियां चुस्त एव दूरूस्थ रखें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए जिले के सभी अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण करंे और अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां मिषन की तरह पूर्ण करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संजीव कुल्हारे, सहायक संचालक उद्यान श्री मदन सिंह परस्ते, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री आर.सी. पटेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एम.एस. अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments