Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी की सक्रिय भागीदारी से मिली चचाई पंचायत को सफलता

 *ब्यौहारी ब्लाक का पहली ग्राम पंचायत चचाई, जहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन, ग्राम पंचायत चचाई की प्रधान श्रीमती सरला बीरेंद्र सिंह बैस ने किया दावा, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सत्यापन*



*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*बाणसागर:–* दिनांक 30/06/2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत ग्रामीणों का टीकाकरण कराकर आदिवासी बाहुल्य ब्यौहारी ब्लाक की ग्राम पंचायत चचाई गांव ने भी देश एवं प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। लगातार कोरोना संक्रमण गांव में बढ़ रहा था। ग्रामीण कोरोना संक्रमित हो रहे थे। इसके बाद यहां शुरुआती दौर में कैंप लगाए गए लेकिन ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे थे। जिसके बाद यहां के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों द्वारा टीकाकरण न कराने का कारण जानने का प्रयास किया गया। इसके बाद घर-घर दस्तक दी और लोगों को वैक्सीन लगवाने के फायदे बताए। देखते-देखते शत् प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवा ली। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत चचाई की जनसंख्या 2174 तथा यहां 18 वर्ष से ऊपर के 1425 लोग 45 वर्ष से ऊपर 749 है। कैंप लगाकर पूरे गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा चुका है।


*असमंजस में थे ग्रामीण,दूर किया लोगों का भ्रम*


ग्राम पंचायत चचाई में प्रारंभ में कई टीकाकरण कैंप आयोजित किये गए लेकिन ग्रामीण असमजंस्य की स्थिति में थे और टीकाकरण नही करा रहे थे। समन्वय एवं सहभागिता से इस महामारी को हराने के लिए ग्राम पंचायत चचाई की प्रधान श्रीमती सरला बीरेंद्र सिंह बैस के साथ टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राघवेन्द्र सिंह, एवं जिला प्रशासन ने मंथन कर उन कारणों को जाना जिसके कारण ग्राम पंचायत चचाई के लोग टीकाकरण नहीं करा रहे थे। उनकी मनोस्थिति को समझते हुए घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के फायदे बताकर मिशन की तरह सभी ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।


*आठ दिन लगाया कैम्प, घर से लाकर कराया वैक्सीनेशन*


कोरोना की जंग में गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए 10 मई से 30 जून तक शासकीय हाई स्कूल चचाई एवं ग्राम पंचायत भवन चचाई में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसके पहले दिन ही गांव के 110 लोग जो 18 वर्ष से ऊपर के थे उन्होंने उत्साहपूर्वक अपना टीकाकरण कराया। जिसके बाद से अब तक ग्राम पंचायत चचाई के 1835 लोग जो 18 वर्ष से ऊपर है उनको कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इनमें से दिव्यांगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राम पंचायत चचाई के 16 दिव्यांगोंं ने बचाव का टीका लगवाया। आसपास के गांवों को भी अब प्रेरित किया जा रहा है।



*ग्राम पंचायत चचाई की प्रधान श्रीमती सरला बीरेंद्र सिंह बैस ने किया दावा, टीम ने किया सत्यापन,*



आठ दिन के कैंप के बाद ग्राम पंचायत चचाई द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का दावा प्रशासन के समक्ष रखा। जिसके बाद बुधवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम वैरिफिकेशन के लिए ग्राम पंचायत चचाई पहुंची। जब ब्लाक स्तरीय टीम ग्राम पंचायत चचाई पहुंची तो उन्हे जानकारी मिली कि गंभीर बीमारियों से पीडि़त 40 व्यक्ति टीकाकरण करवाने में असमर्थता दिखा रहे है तो ब्लाक स्तरीय टीम ने घर-घर जाकर उनको समझाइश देकर उनका भी टीकाकरण कराया। ग्राम पंचायत चचाई में गर्भवती माताएं तथा कुछ ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव है उनका टीकाकरण अभी शासन के प्रोटोकाल के अनुसार नहीं हुआ है।

ये रहे मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेरणा सिंह, PWD एसडीओ सुश्री वर्षा मिश्रा, डाॅ. राघवेन्द्र सिंह, महिला बाल विकास सी डी पीओ प्रभारी सुनीता रजक, सेक्टर परवेक्षक अनीता पटेल, बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस, प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमति सरला बीरेंद्र सिंह बैस, सचिव श्याम दास कोल, सहायक सचिव के के निगम, पटवारी शिवांशु शुक्ला, सी ए सी शशिधर गौतम,बी एल ओ के पी सिंह, अखिलेश बाजपेई,के पी मिश्रा, शिक्षक श्रीमती गीता देवी बैस, श्रीमती सरमिला त्रिपाठी, श्रीमती गीता बैस, सीएचओ कल्पना पटेल,एएनएम  निर्मला गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सौम्या पांडे, चंदा विश्वकर्मा, चंदा सिंह, ललिता कुशवाहा, आशा कार्यकर्ता सीमा तिवारी, अनुराधा त्रिपाठी, मिथिलेश पांडे, सहायिका नीतू रावत, सुशीला निगम, कोरोना वालंटियर सुरेंद्र सिंह बैस, रामेश्वर पाल,व ग्राम पंचायत चचाई के सभी पंचो व अन्य युवा साथियों सभी ग्रामीण जनो के कड़ी मेहनत कर टीकाकरण के कार्य को पूर्ण किये हैं आप सभी को लोगों को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments