शहडोल। *एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह समारोह में इदिरा रसोई की टीम आगे आकर मदद कर रही है* ।
इंदिरा रसोई टीम के द्वारा गरीब परिवार की बिटिया के विवाह समारोह में बराती व सभी मेहमनो के लिए पूरी भोजन की व्यवस्था की गई।
बताया गया है कि धनपुरी सुभाष स्टेडियम के समीप निवासी बेटी का विवाह समारोह 2 जुलाई को संपन्न हुआ।
इंदिरा रसोई की टीम समाजसेवी सबी खान बंटी एवम शेख आबिद के नेतृत्व में पुरी टीम आगे आकर अपना सराहनीय योगदान प्रदान कर रही है।
इदिरा रसोई टीम के इस सराहनीय पहल के लोगों ने प्रशंसा की है।
विदित हो कि इंदिरा रसोई द्वारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंद परिवारों तक पका हुआ भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया था ।
संभागीय मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई में जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाया था ।
लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में इदिरा रसोई बढ़-चढ़कर अपना सराहनीय योगदान दे रही है
आज फिर इंदिरा रसोई ने एक अनूठी पहल कि जिनके द्वारा एक जरूरतमंद गरीब परिवार की बिटिया के विवाह समारोह में अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया!
इस कार्य में मुख्य योगदान शहडोल नगर के समाजसेवी द्वारा किया गया!
इस अवसर पर टीम इंदिरा गांधी रसोई के सदस्य सबी खान बंटी, शेख आबिद, रिषभ वर्मा,सोहेल खान,आदित्य वर्मा,तनवीर अली सेखु,सैफ खान,दीपक, सैफ सलमान, सलाम अंसारी,अमन खान, आशु,बेटु केवट,रामशंकर केवट उपस्थित रहे!!
0 Comments