नदी में पोकलेन मशीन उतार कर उड़ाई जा रही शासन के नियमों की धज्जियां
भाजपा नेता जी का नाम हुआ आम
शहडोल। रेत एक ऐसी प्राकृतिक संसाधन जो आपके सपनो के आशियाने को एक रूप देती है पर यही रेत ही अगर आपके आशियाने को रौदते हुए निकल जाए तो आप क्या कहेंगे ।मुख्यालय में रेत का कारोबार वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी नामक फार्म में ले रखा है पर रेत के कारोबार में वंशिका का हाल हाथी के दाँत दिखाने के और खाने के और का हाल बया कर रही है जहाँ एक ओर कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है ऐसे में वंशिका द्वारा जहा दिखाने वाले दांत से जिला प्रशाशन को लाखो रु की सहायता कर खुद को पाक साफ बात रही है वही दूसरी ओर खाने वाले दांत से बंद खदान में भी पोकलेन और बड़ी मशीने लगा कर दिन दहाड़े नदी के सीने को चीर कर प्रकृति का स्वरूप बिगड़ने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही हैं।
भाजपा की आड़ में वंशिका का बोलबाला :-
यू तो भाजपा प्रशाशन रेत के कारोबार में संलिप्त माफियाओं को ढूढ ढूढ कर उनपर कार्यवाही करने का दवा करती है पर यहाँ जिले में भाजपा प्रशाशन का तो माहौल ही दूसरा बना हुआ है जहा पर खुले आम वंशिका के साथ साथ जिले के कथित नेता भी बहती गंगा में हाथ धोने से बाज नही आ रहा है और जब जिले के समाजसेवी बनने बावे और खुद को पाकसाफ बताने वाले ही इस कारोबार में संलाप हो तो फिर एक बात तो साफ हो जाती है की सैया भये कोतवाल अब डर कहे का।
दिन दहाड़े सोन का हो रहा चीरहरण:-
जिले के लोढ़ी रेत खदान और भुरसी रेत खदान में प्रशासनिक तौर पर देखे तो आपको कागजो में ये खदाने बंद दिखाई देंगी पर जब आप वास्तविकता में देखेंगे तो यहाँ दिन दहाड़े रेत के नाम पर यहाँ मशीन को बीच नदी की धार पे उतारकर नदी का चीरहरण करने में कोई कमी नही छोड़ी जा रही है यहाँ दिन दहाड़े ग्रामीणों के जान से खेलने में कोई कमी नही छोड़ी जा रही है रेत से लदे ट्रक गाँव के बीचो बीच से कुछ इस तरह से गुजरते है मानो टेकऑफ खदान से हुआ है तो लैंडिंग सीधा इनके अड्डे पर ही होगी जिसपर कई बार ग्रामीणों ने खुलकर इसका विरोध भी जताया पर जब बात अपनी ही जान को सुरक्षित करने पर आ जाये तो भला कौन होगा .......
भाजपा नेता की साझेदारी की बात हुई आम:-
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वंशिका के कुछ गुर्गो के साथ साथ भाजपा के नेता जी की कुछ इस तरह से साझेदारी की है मानो वंशिका ने इन्हें जीवनदान दिया हो दिनदहाड़े हो रहे इस चीरहरण में जितना काम वंशिका का है उतनी हिस्सेदारी नेता जी ने भी जता रखी है आपको जो अगर लोढी या भुरसी खदान से एक बूंद पानी की भी चाहिए तो आपको इनसे पहले रजिस्ट्रेशन इनके खाते पर करवाना होगा क्योंकि उस क्षेत्र के समाजसेवी जो ठहरे ।
0 Comments