*पौधा रोपण से महत्वपूर्ण है उसका संरक्षण -- भगवत शरण माथुर*
*अनूपपुर / पर्यावरण संरक्षण के लिये बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने की जरुरत है। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि पौधों को लगाकर अनिवार्यत: उनका संरक्षण किया जाए। उपरोक्त विचार प्रसिद्ध समाजसेवी, चिंतक, विचारक भगवत शरण माथुर ने अमरकंटक में श्री नर्मदे हर सेवान्यास में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये।*
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यास परिसर में रविवार , 4 जुलाई को आज श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में भगवत शरण माथुर , पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, एसडीएम पुष्पराजगढ श्री अभिषेक चौधरी (आईएएस) , प्रेम चंद यादव , के.एन. शर्मा, शीवेन्द्र सिंह, उम॓श पाण्डेय, जीतेन्द्र ,ओम पाराशर के साथ अन्य लोगों ने आम , आंवला, नीम , कटहल, बरगद के पौधे रोपकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि श्री नर्मदे हर सेवा न्यास पिछले डेढ दशक से पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य कर रहा है।
0 Comments