Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री जी मुझे राशन नहीं मिल रहा

 प्रभारी मंत्री ने ग्राम टिहकी में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं


शहडोल 22 जुलाई 2021l-  प्रदेश शासन के  राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम टिहकी में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि उन्हें शीघ्र ही राशन मुहैया कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पात्र ग्रामीणों को प्राथमिकता के साथ राशन दिलाना सुनिश्चित करें। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गांव में बिजली नहीं रहती है, ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से कहा कि गांव में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में समुचित बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments