ग्राम पंचायतों में हो रहा अवैध पुलियों का निर्माण
शहडोल l जनपद पंचायत गोहपारू के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में इंजीनियर की मिलीभगत से औचित्य हीन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं lइस समय ग्राम पंचायत चुहिरी में सरपंच पति की मनमानी से ग्राम विकास को छोड़ कर के अवैध जगहों पर पूलियों का निर्माण कराया जा रहा है जहां पुलिया का निर्माण किया जा रहा है वहां ना तो सड़क है और ना ही पुलिया की कोई उपयोगिता l इसके पूर्व भी ग्रेवल रोड पर ही ऐसी जगह पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया है जहां से पानी का कोई निकास ही नहीं होना है lसरपंच पति कुछ गुर्गों की सहायता से अपनी मनमानी पर उतारू हैl
स्थल निरीक्षण तक नहीं करते उपयंत्री
प्रश्न यह भी उठता है कि जब पुलिया का निर्माण कार्यों का ए एस टी एस किया जाता है तो सब इंजीनियर द्वारा जगह का निरीक्षण भी नहीं किया जाता बस कमीशन की बात करके टी एस कर दिए जाते हैं इसीलिए तो आज यहां 30 वर्षों से डेरा जमाए हुए बैठे हैं l पंचायत से उनका इतना ज्यादा लगाव हो गया है । खास तौर से उनके चहेते ठेकेदारों से lइसलिए अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं और उन पंचायतों को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं l
घटिया पुलिया का हो रहा निर्माण
सब इंजीनियर उपयंत्री आर ,पी तिवारी द्वारा इस क्षेत्र में अवैध पुलियों का निर्माण एवं ग्रेवल रोड में पूरी दिलचस्पी दिखाई जा रही है । जिस तरह से गुणवत्ता विहीन पुलिया बनाए जा रहे हैं उनमें सीधे आधी रकम बचती हैं क्योंकि 40 एम,एम गिट्टी रेता सब अवैध उत्खनन के होते हैं l इसलिए पुलिया ही ज्यादा उपयुक्त होते हैं पैसा बचाने के लिए ।ग्राम पंचायत चुहिरी में जो सी,सी, रोड का निर्माण किया गया हैं वह भी अधूरे है lसी,सी जारी होते ही रोड चलने लायक भी नहीं रह गई है ।
जांच की मांग
ग्राम वासियों एवं पंचायत पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन से जांच की मांग कर अवैध निर्माणों पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
0 Comments