शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रहेंगे दो दिवसीय प्रवास पर, कार्यकर्ताओं से करेंगे सौजन्य भेंट
प्रभारी मंत्री जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की लेंगे बैठक
शहडोल 21 जुलाई l-प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 22 एवं 23 जुलाई 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 22 जुलाई 2021 को प्रातः 10:00 बजे बाणसागर आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे, बाणभट्ट द्वार, रीवा चौराहा कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे एवं श्री मोतीलाल बैस के निवास में आगमन, प्रातः 11:00 बजे रेस्ट हाउस ब्यौहारी, प्रातः 11:30 बजे मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सोनी के निवास पर आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 12:00 बजे टिहकी पंचायत के पास बस स्टैंड कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, 12:45 बजे नगर पंचायत जयसिंहनगर में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 1:15 बजे गोहपारू बस स्टैंड आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 1:45 बजे सर्किट हाउस शहडोल आगमन, दोपहर 2:15 बजे जय स्तंभ चौक में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, 2:30 बजे भाजपा कार्यालय शहडोल में जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 3:00 बजे से जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक में भाग लेंगे, शाम 4:00 बजे जिला योजना समिति की बैठक एवं तत्पश्चात विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कलेक्टर कार्यालय में करेंगे, शाम 6:00 बजे से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पेंशन प्राधिकृत पत्र का वितरण, शाम 7:00 बजे सर्किट हाउस में गणमान्य नागरिकों पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट, रात्रि 8:30 बजे श्री शिवकुमार पटेल के निवास आगमन एवं सौजन्य भेंट करेंगे।
23 जुलाई 2021 को शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल प्रातः 7:30 बजे मां कंकाली दर्शन अंतरा, प्रातः 8:30 बजे श्री राकेश कुशवाहा के निज निवास आगमन एवं सौजन्य भेंट, प्रातः 9:30 बजे राव कॉलोनी डॉ.जी डी सिंह के निज निवास आगमन एवं सौजन्य भेंट, प्रातः 10:00 बजे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता, प्रातः 11:00 बजे से मेडिकल कॉलेज शहडोल का भ्रमण एवं कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे, प्रातः 11:30 बजे जमुई आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 12:00 बजे महिंद्रा शोरूम आगमन, दोपहर 12:30 बजे धुरवार श्री दिलीप द्विवेदी के निज निवास आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 1:10 बजे बुढार अमलाई चौक आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, 1:40 बजे रूगंटा कालरी बुढार कामाख्या राय के निजी निवास एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 2:30 बजे धनपुरी कॉलेज तिराहा आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, दोपहर 3:00 बजे तक करकटी श्री राम निवास कुशवाहा के निजी निवास आगमन एवं सौजन्य भेंट, 3:15 बजे श्री राम शंकर कुशवाहा के निज निवास आगमन एवं सौजन्य भेंट, दोपहर 4:10 बजे खैरहा दुर्गा मंदिर के पास कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट एवं श्री अजय सिंह के निवास पर सौजन्य भेंट, शाम 5:00 बजे जिलाध्यक्ष भाजपा के निज निवास आगमन एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, शाम 5:30 बजे शहडोल से ब्यौहारी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 6:30 बजे ब्यौहारी आगमन एवं श्री शत्रुघ्न पटेल के निजी निवास में सौजन्य भेंट एवं शाम 7:00 बजे ब्यौहारी से अमरपाटन के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
0 Comments