Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्य मुस्कान महिला क्लब द्वारा कमिश्नर कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

  संभाग आयुक्त राजीव शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया 


शहडोल  l कमिश्नर शहडोल कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया दिव्य मुस्कान महिला क्लब द्वारा कमिश्नर श्री राजीव शर्मा जी की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें अनेक प्रकार के फलदार वृक्ष एवं फूल वाले पौधे लगाए गए वृक्षारोपण के पश्चात comishanar shabhagar me कमिश्नर सर श्री राजीव शर्मा  जी द्वारा कुपोषण के विषय पर चर्चा हुई क्लब की अध्यक्ष  मंजू गुप्ता ने वहां उपस्थित सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया संरक्षक मंडल श्रीमती निभा गुप्ता निति सिंघल छाया गुप्ता ने भी आगे के कार्यक्रम में कमिश्नर जी से चर्चा की  मंजू गुप्ता ने निभा गुप्ता और पूनम जैन का विशेष आभार किया वृक्षारोपण में उपस्थित बहनों मैं श्रीमती मंजू गुप्ता अध्यक्ष श्रीमती निभा गुप्ता नीति सिंघल छाया गुप्ता पूनम जैन मृदुला शुक्ला प्रेमलता जयसवाल विनीता पिपरसानिया माया सोनी आरती पिपरसानिया ने भी पौधा लगाकर अपनी सहभागिता निभाई इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बीके पांडे वरिष्ठ पत्रकार Dinesh agrawal एवं अजय जायसवाल तथा कमलजीत सिंह सलूजा ने भी वृक्षारोपण कियाll

Post a Comment

0 Comments