शहडोल l - बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वालेनगरीय निकायों में नगरपालिका शहडोल तथा ग्राम पंचायतों क्रमशः लेदरा, देवदहा, तेन्दुआड, रमपुरवा, चचाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एसडीएम ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर को टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, ब्यौहारी श्री शरद कोल, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी जनार्दन, कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ मिलिंद शिलारकर, श्री कमलप्रताप सिंह, प्राध्यापक चिकित्सक, जनप्र्रतिनिधि, चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी उपस्थित रहें।
0 Comments