Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार कहा काहे के कलेक्टर और काहे की मंत्री की झंडी

 ग्राम पंचायत जमुई के समारोह में गांव के लोगों को राशन न मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी प्रकट की


शहडोल  l संभागीय मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत जमुई में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल कलेक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि जब गांव के लोगों को राशन नहीं मिला तो तुम काहे के कलेक्टर हो तत्काल जांच करवाओ मंच पर आसीन खाद्य विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भी खरी खोटी सुनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य मंत्री के रहते हुए ग्राम पंचायत जमुई के रहवासियों को राशन नहीं मिला तो मंत्री की झंडी किस काम की l

1 जुलाई को शहडोल जिले के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में 100% वैक्सीनेशन का इतिहास रचने वाली ग्राम पंचायत जमुई मैं आयोजित धन्यवाद समारोह में भाषण के दौरान उपस्थित गांव की जनता से मुख्यमंत्री ने जब एक सवाल पूछा की कोरोना के दौरान सरकार द्वारा दिए जाने वाला निशुल्क राशन ग्राम वासियों को मिला है कि नहीं तो दर्शकों की भीड़ से कुछ लोगों की आवाज आई कि मिला है और कुछ लोगों ने हाथ हिला कर आवाज लगाई कि राशन अभी तक नहीं मिला इस बात से नाराज होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल कलेक्टर को आवाज लगाई और कहा तुम काहे के कलेक्टर हो गांव वालों को राशन क्यों नहीं मिला इसकी जांच कराओ collector neigh जी सर कहकर जांच कराने की सहमति वहीं प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी कहा कि मैं दिखाता हूं कहां गड़बड़ी हो गईl 

समारोह में इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री राम लखन पटेल आजा का मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग सहित विधायक  जय सिंह मरावी मनीषा सिंह शरद call एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष Kamal Pratap Singh सहित ग्राम पंचायत जमुई के उपसरपंच एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा के sohagpur मंडल अध्यक्ष  मीनू सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली भाजपा नेता सुशील शर्मा भाजपा जिला महामंत्री Manoj Singh एवं शीतल पोद्दार भी मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप अग्रवाल ने कियाl

Post a Comment

0 Comments